मेरा गम और मेरी हर खुशी तुमसे है

मेरा गम और मेरी हर खुशी तुमसे है,

यह दिल का दर्द और सुकून की मोजूदगी तुमसे है,

बंद आँखें और भरोसा है तुमपे बेंतेहा,

जिंदगी की अँधेरी राहों में रौशनी अब तुमसे है।

नलिन

Comments

Popular posts from this blog

जब वो "उफ़" कहा करती है.

Ghajni Shayri Re-Created

Shayad Isi Ka Naam Toh Pyaar Hai....