कभी कभी जब मेरी ज़िन्दगी की राहों में
कभी कभी जब मेरी ज़िन्दगी की राहों में ,
किसी अनजाने मोड़ पे तेरी यादों से सामना हो जाता है ,
बस उस एक पल में जैसे सब थम सा जाता है ,
फिर एहसास लेते हैं कुछ यूँ करवटें की दिल का दर्द बनके आंसू बह जाता है.................
Comments