मेरा गम और मेरी हर खुशी तुमसे है, यह दिल का दर्द और सुकून की मोजूदगी तुमसे है, बंद आँखें और भरोसा है तुमपे बेंतेहा, जिंदगी की अँधेरी राहों में रौशनी अब तुमसे है। नलिन
खाके ठोकर "दर्द" का एहसास होता है, "दर्द" के उस एहसास में एक "जज़्बात" जवां होता है, कोई बनाता है इसे ताकत अपनी और किसी की कमजोरी हो जाता है, बस यही एक "जज़्बात" ज़िन्दगी कहलाता है...... नलिन....
कभी कभी जब मेरी ज़िन्दगी की राहों में , किसी अनजाने मोड़ पे तेरी यादों से सामना हो जाता है , बस उस एक पल में जैसे सब थम सा जाता है , फिर एहसास लेते हैं कुछ यूँ करवटें की दिल का दर्द बनके आंसू बह जाता है.................