किसी की मोजुदगी आपकी जिंदगी में क्या माइने रखती है , इस बात का एहसास अक्सर उस खास 'किसी' के दूर जाने पर ही होता है । कुछ ऐसा ही इन दिनों मैं महसूस कर रहा हूँ, किसी के दूर जाने से अपनापन और प्यार कभी कम नही होता है, पर मन यह सब नही समझता । जिंदगी कभी कभी अजीब बनके सामने आती है , ख़ुद को संभालना और समझाना मुश्किल हो जाता है। पता नही अभी और क्या क्या बाकि है , इस जिंदगी मैं , बस खुदा से यही दुआ है की, मैं जिनसे बहुत प्यार करता हूँ, जो मेरे लिए बहुत खास हैं, उन्हें इस जहाँ की हर खुशी मिले। नलिन
Posts
Showing posts from July, 2008