मुस्कुराये जब वो तोः सारी कायनात हंसा करती है, पड़े उसके कदम जहाँ वो जगह जन्नत हुआ करती है, दिल के सागर में एहसासों की एक लहर उठा करती है, मेरी बदमाशियों पे जब वो "उफ़" कहा करती है जो मुड़के देख ले बस एक नज़र तोः ज़िन्दगी थमा करती है, उसके हर कदम की आहट पे ऋतुएं बदला करती है, मेरे बिखरे से लफ्जों की ग़ज़ल बना करती है, सुनके मेरे काफिये जब वो "उफ़" कहा करती है, जब भी मिल जाए वो तोः खुशियाँ इनायत करती है, अपनी प्यारी बातों से मन को छुआ करती है, मेरी ज़िन्दगी की रहगुज़र को मंजिल मिला करती है, सुनके मेरी दास्तान-ए-ज़िन्दगी जब वो "उफ़" कहा करती है, खुदा ही जाने यह कैसी जुस्तुजू साथ मेरे हुआ करती है, जितना रहता हूँ दूर उससे उतना ही वो मेरे करीब हुआ करती है, यह कैसी कशिश उसके लफ्जों में हुआ करती है, ज़िन्दगी से होती है मोहोब्बत जब वो "उफ़" कहा करती है. नलिन
Comments
kalyan ho
narayan narayan
एक निवेदन हटा दो यह बाधा शब्द पुष्टिकरण की .. मेरे ब्लॉग पर दस्तक दीजिये अच्छा लगे तो टीका भी अवश्य करें
Jai Ho...mangalmay ho
--
साथ ही आप मेरे ब्लोग्स पर सादर आमंत्रित हैं. धन्यवाद.